चेन्नई। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञाननंदा को एक ही समय में दो इम्तिहानों से जूझना पड़ा। पहले स्कूल में 11वीं की परीक्षा और उसके बाद विश्व के नंबर दो खिलाड़ी चीन के डिंग लिरेन से मेल्टवाटर चैंपियंस चेस टूर चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन टूर्नामेंट में।
प्रतियोगिता में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने के अलावा अबतक शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रज्ञाननंदा को फाइनल में दोहरे दबाव का सामना करना पड़ा। स्कूली परीक्षा के बाद फाइनल खेलने बैठे प्रज्ञाननंदा पर संभवतः थकान हावी हुई। पहले चक्र की समाप्ति पर चीनी खिलाड़ी 2.5-1.5 से बढ़त हासिल कर चुके थे।
लिरेन ने जिस तरह की चालें चलीं, वे इस बात को साबित करने के लिए काफी थीं कि क्यों वे शतरंज में दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के किशोर खिलाड़ी के खिलाफ चौथे गेम की 39वीं चाल में बढ़त बना ली। विजेता का फैसला भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार की देर रात होने वाले दूसरे चक्र के मुकाबले से होगी। अगर प्रज्ञाननंदा जीतते हैं तो ड्रॉ की स्थित में फैसले के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया जाएगा।
फोटो- सौजन्य गूगल