चेन्नई। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञाननंदा ने मेल्टवाटर चैंपियंस चेस टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने क्वार्टफाइनल मुकाबले में चीन के वेई यी को 2.5-1.5 से पराजित किया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला नीदरलैंड के अनीस गिरी से होगा।
उधर दूसरे सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन का मुकाबला चीन के डिंग लिरेन से होगा। कार्लसन ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के डेविड एंटोन गुजारो को 2.5-0.5 और लिरेन ने अजरबैजान के शेखरियार मामेदयारोव को 2.5-1.5 से पराजित किया। सेमीफाइनल में प्रज्ञाननंदा से खेलने वाले गिरी ने क्वार्टरफाइनल में नॉर्वे के आर्यन टोरी को 2.5-0.5 से हराया।
प्रज्ञाननंदा ने क्वार्टरफाइनल में चीनी खिलाड़ी के खिलाफ काले मोहरों से शुरुआत करते हुए 90 चालों में जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरा गेम जीतकर 2.0 की बढ़त हासिल कर ली। चीनी खिलाड़ी ने तीसरा गेम जीतकर वापसी की कोशिश की, लेकिन चौथा गेम ड्रॉ रहा और भारत के किशोरवय ग्रैंडमास्टर ने सेमीफाइनल की राह साफ कर ली।
फोटो- सौजन्य गूगल