वाराणसी। प्रदेश के खेल छात्रावासों में प्रवेश के इच्छुक बालक-बालिकाओं का केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर सिगरा स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हो गया। इसमें कुल 55 बालक-बालिकाएं शामिल हैं।
सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर का उद्घाटन कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। शिविर में बालकों के वर्ग का संचालन कौशांबी के क्रीड़ाधिकारी रुस्तम खान और प्रयागराज के उप क्रीड़ाधिकारी देवीप्रसाद कर रहे हैं। बालिकाओं के शिविर का संचालन गौतमबुद्धनगर की अनीता नागर कर रही हैं। उन्होंने मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव को बैज लगाकर उनका स्वागत किया। सहायक प्रशिक्षक इरशाद अहमद ने बुके प्रदान किया। विधायक ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी कन्हाईचंद तलापात्र, चंद्रभान यादव मौजूद रहे।