वाराणसी। आगामी 23 से 25 दिसंबर तक दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल ) में होने वाले संस्थागत नेशनल कैरम टूर्नामेंट के साथ वेटरन सिंगल्स टूर्नामेंट के लिए प्रयागराज में हुए चयन परीक्षण में उत्तर प्रदेश की कैरम टीम की घोषणा कर दी गयी है।
टीम में दो पुरुष एक महिला खिलाड़ी सम्मलित हैं। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह के अनुसार पुरुष टीम के सदस्य शाहिद जमाल (मऊ) और उमेश कुमार वर्मा (कानपुर) और महिला वर्ग में शगुफ़्ता यास्मीन (प्रयागराज) वेटरन टीम की सदस्य होंगी। टीम 21 दिसम्बर को दुर्गापुर प्रस्थान करेगी।