वाराणसी। दिल्ली में सात नवंबर से खेली जाने वाली 50वीं सीनीयर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप दिल्ली के लिये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की महिला पुरुष टीम घोषित कर दी गई है। महिला टीम में सभी खिलाड़ी वाराणसी की हैं।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आयोजन समिति के उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, मीडिया कमेटी के सदस्य सरदार रणवीर सिंह और इन्टरनेशनल रेफरी रमेश कुमार वर्मा भी टीम के साथ पांच नवम्बर की रात शिवगंगा एक्सप्रेस से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
पुरुष टीम में लखनऊ के मोहम्मद आरिफ, प्रयागराज के मोहम्मद शाहिद, आगरा के फैसल खान, वाराणसी के शिवदयाल यादव, प्रयागराज के अब्दुल रहमान और झांसी के पंकज सिंहारिया शामिल हैं। टीम मैनेजर प्रयागराज के सिराजुद्दीन होंगे।
महिला टीम में वाराणसी की कामना गुप्ता, रितम्भरा, दीपाली यादव, अंजलि गुप्त, हरियाली सिंह और सुमन गिनोडिया का चयन किया गया है। टीम मैनेजर रानी श्रीवास्तव हैं।