वाराणसी। नई दिल्ली में आयोजित 50वीं सीनियर नेशनल कैरम प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश कैरम संघ की पुरुष टीम का दो दिनी रैंगिंग टूर्नामेंट 15 और 16 अक्तूबर को यहां जीवनदीप शिक्षण संस्थान में आयोजित होगा।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के नेतृत्व तथा वाराणासी कैरम एसोसिएशन एवं जीवनदीप शिक्षण संस्थान के संयोजन में होने वाले इस दो दिवसीय रैंकिंग टूर्नामेंट (चयन परीक्षण ) में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से सम्बद्ध इकाइयों से स्टेट रैंकिंग खिलाड़यों के अतिरिक्त हर जिले से केवल दो दो शीर्ष खिलाड़ी बुलाये गये हैं।
यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रवक्ता रमेश वर्मा ने बताया कि आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.. अशोक सिंह, आयोजन सचिव बैजनाथ सिंह, टूर्नामेंट सेक्रेटरी जहीर अहमद होगें हैं। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सरदार रणवीर सिंह, टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर रमेश वर्मा और सह सचिव अश्वनी चक्रवाल होंगे।