वाराणसी। वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन और सिंह सर्वार्थ सिध्द ट्रस्ट के तत्वावधान में तीन दिवसीयतृतीय स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मृति तीन दिवसीय शीतकालीन कैरम लीग प्रतियोगिता की सिंह निकेतन मलदहिया में भव्य उद्घाटन के साथ शुरुआत हुई। पहले चक्र में प्रायः सभी वरीय खिलाड़ियों ने बढ़त हासिल कर ली।

महिला वर्ग के मुख्य लीग मैच में अंजलि केशरी ने दीपाली यादव को 25-5, 25-6 से, रिशिता केशरी नेअरबिया खानम को 25-4, 25-7 से, सौम्या यादव ने सानिया को 25-0, 25-5 से, शिखा सिंह ने भी अलविया खानम को 25-9, 25-2 से, रितम्भरा ने हरियाली सिंह को 23-4, 5-25, 25-3 से पराजित कर लीग में पूरे अंक अर्जित किये।
पुरुष वर्ग के क्वालीफाई राउन्ड में धीरज सोनी ने मोहम्मद रूसी को 12-2, 13-1 से, प्रियान्शू सिंह ने अमन शुक्ला को 18-2,’17-1 से, तेजस मिश्रा ने फराज वसीम को 18-5, 6-8, 16-4 से, प्रखर जायसवाल ने आर्या मिश्रा को 18-3, 16-4 से, अरविन्द त्रिवेदी ने अंकित जायसवाल को 15-4, 0-12, 14-0 से पराजित कर अगले चक में प्रवेश किया।
मैचों का संचालन प्रधान निर्णायक रमेश वर्मा और सहायक प्रधान निर्णायक रवि आर्या के कुशल नेतृत्व में अम्पायर रश्री प्रसाद, संदीप यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, श्रीप्रसाद, झुनझुन गुप्त, गौरव गुप्त, विनोद यादव, शिवदयाल यादव, कृष्ण दयाल यादव, अंजलि गुप्ता, रिताम्भरा ने किया ।
इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुये उत्तर प्रदेश पूर्व हेल्थ डाइरक्टर और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अंशू सिंह ने कहा कि देश में जब कभीं भी कैरम खेल के उन्नयन, प्रचार प्रसार तथा इस खेल के खिलाड़ियों के कल्याण की कहानी लिखी जायेगी तो वाराणसी कैरम एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के साथ साथ जीवन दीप शिक्षण संस्थान के महत्तम योगदान को कोई भुला नहीं पायेगा। हमें प्रदेश कैरम एसोसिएशन का हिस्सा होने पर गर्व है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन, वाराणसी कैरम एसोसिएशन और जीवनदीप शिक्षण संस्थान को सर्वाधिक नेशनल टूर्नामेंट कराने का अद्भुत गौरव प्राप्त है, जो देश में किसी भी स्टेट एसोसिएशन के पास नहीं।
अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल ने संचालन प्रदेश के संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह ने और धन्यवाद प्रधान निर्णायक श्री रमेश कुमार वर्मा ने किया। उद्घाटन समारोह में अशोक सिंह, रेणुका राय उपस्थित रहे ।