वाराणसी। वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन और सिंह सर्वार्थ सिध्द ट्रस्ट की ओर से तृतीय स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मृति तीन दिवसीय शीतकालीन कैरम चैम्पियनशिप 20 से 22 जनवरी तक सिंह निकेतन मलदहिया के सभागार में होगी। इसमें महिला और पुरुष दोनो वर्ग के सभी सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता के प्रधान संरक्षक ऑल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक सिंह हैं। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह आयोजन समिति के अध्यक्ष, जाने माने खिलाड़ी अश्वनी चक्रवाल आयोजन सचिव और इन्टरनेशनल अम्पायर रमेश कुमार वर्मा टूर्नामेंट के प्रधान निर्णायक तथा रवि आर्या और एसके श्रीवास्तव टूर्नामेंट के सहायक मुख्य निर्णायक होंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी महिला पुरुष पंजीकृत खिलाड़ी एसोसिएशन के इंग्लिशियालाइन स्थित कार्यालय पर अश्वनी चक्रवाल और रमेश वर्मा से दिनांक 19 जनवरी तक किसी भी दिन सायं सात से आठ बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं ।