वाराणसी। मलेशिया में तीन से सात अक्तूबर तक होने वाली आठवीं विश्वकप कैरम प्रतियोगिता और स्विस लीग के लिए भारत की टीम घोषित कर दी गई है। इसमें महिला वर्ग में देश की नंबर तीन वाराणसी की मंतसा इकबाल और पुरुषों में देश में नंबर एक प्रयागराज के अब्दुल रहमान को शामिल किया गया है।


उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने बताया कि इन्डिया कैरम फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारायण ने मंगलवार को टीम की घोषणा की। पुरुष टीम में अब्दुल के अलावा विश्व चैंपियन प्रशांत मोरे, पूर्व विश्व चैंपियन के. श्रीनिवास और एस दिवे शामिल हैं। महिला वर्ग में मंतसा के साथ पूर्व विश्व चैंपियन काजल कुमारी, रश्मि कुमारी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवजनी तूमली और नीलम घोटगे को शामिल किया गया है।
स्विस लीग के लिए पुरुष टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जहीर पाशा, अभिजीत तीर्थंकर, मो. गुरफान, जुगल किशोर दत्ता शामिल हैं। महिला टीम में मंतसा इकबाल, विश्व चैंपियन अपूर्वा वी मित्रा और के. नागाज्योति को स्थान दिया गया है। ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसि़डेंट और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डॉ. अशोक सिंह, यूपी कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सचिव जहीर अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, डाक्टर अंशु सिंह विजयशंकर मेहता, दिनेश गुप्ता, राकेश बेदी, इस्तियाक अहमद, टेक्निकल हेड एनके जायसवाल, अतिरिक्त सचिव सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह, एमएच शेरवानी, प्रदीप निगम और अतीकुर्हमान, कार्यकारीणी सदस्य और एसोसिएट उपाध्यक्ष हरपाल सिंह कलसी, डॉ. शकील अहमद , कार्यकारीणी सदस्य एसके श्रीवास्तव, अशोक कुमार पान्डेय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, आनन्द शुक्ला, सुमन गिनोडिया, मोहम्मद अरशद, अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्या, इमरान अली ,धर्म-दर्शन, आनन्द मिश्रा, प्रेम दूबे, रेणुका राय, और शकील अहमद तथा वाराणसी कैरम एसोसिएशन के विपिन मेहता, सन्दीप यादव, अभिषेक विश्व कर्मा, विनोद यादव, श्री प्रसाद, झुनझुन गुप्ता , कामना गुप्ता, आदि प्रमुख रहे ।