वाराणसी। मुंबई में हाल में सम्पन्न हुई 47वीं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए वाराणसी के शिवदयाल यादव ने तीसरा और एअरपोर्ट अथारिटी की ओर खेलते हुए मन्तसा इकबाल ने पहला स्थान प्राप्त कर वाराणसी और उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया। वाराणसी के इन दोनों खिलाड़ियों की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और वाराणसी कैरम एसोसिएशन ने शुभकामना दी है।

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक और आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अशोक सिंह, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सचिव जहीर अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, डॉ. अंशू सिंह, विजयशंकर मेहता, दिनेश कुमार गुप्ता, इस्तियाक अहमद, राकेश बेदी ,अतिरिक्त सचिव सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव अशोककुमार सिंह, प्रदीप निगम, अतिकुर्हमान, कार्यसमिति सदस्य, इमरान अहमद, मोहम्मद ओबैश, धर्म-दर्शन, अशवनी चक्रवाल, रवि आर्य, अशोक कुमार पान्डेय, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, आनन्द शुक्ला, आनन्द मिश्रा, प्रेम दूबे,सन्दीप यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, सुमन गिनोडिया,पीएन सरीन, मोहम्मद अरशद, रेणुकाराय, पवन शर्मा, श्रीप्रसाद सोनी, झुनझुन गुप्ता, नूरैन खान , कामना यादव,कलिमुर्हमान विनोद यादव आदि ने शुभकामना दी।