वाराणसीष खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से अमेठी में हैंडबाल और गोरखपुर में कुश्ती का सेंट्रल कोचिंग कैंप 11से 25 मई तक आयोजित किया गया।
इस शिविर में विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर की नौ छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह के अनुसार सरिता यादव, प्रीति यादव, नैना यादव व शिवांगी पांडेय ने हैंडबॉल में व सोना यादव, सुमन यादव, आकांक्षा यादव, जान्हवी व आकांक्षा ने कुश्ती में शानदार प्रदर्शन किया. शुक्रवार को आरएसओ आरपी सिंह ने कॉलेज में इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया।