वाराणसी। वाराणसी मंडल ने झांसी में पांच से आठ मई तक आयोजित मंडली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने चार स्वर्ण पदकों समेत कुल 11 पदकों पर कब्जा जमाया।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी वाराणसी आरपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में करण सोनकर, अभिषेक सिंह, मोहम्मद फैज और प्रीतम गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इनके अलावा अरविंद कुमार और हर्ष पाठक ने रजत पदक जीता। राज चौहान, राज गुप्ता, अनिकेत, रूपेन यादव और अंशुमान ने कांस्य पदक हासिल किया। वाराणसी की टीम के प्रसिक्षक मनोज कुमार प्रजापति रहे।