वाराणसी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई और चिकित्सा विज्ञान संस्थान के रक्त केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर और रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन डेयरी टेक्नोलॉजी विभाग के कामधेनु सभागार में किया गया। इसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार शुक्ला ने किया।
प्रो. शुक्ल ने कहा कि रक्तदान से हम जहां एक व्यक्ति की जीवन की रक्षा करते हैं, वही हम एक परिवार को भी जीवन प्रदान करते हैं। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष और डेयरी टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. डीसी राय ने रक्तदान कर किया। इस अवसर पर वाराणसी के विभिन्न संगठनों को रक्तदान के महती कार्य के लिए सम्मानित किया गया। आरंभ में अतिथियों का स्वागत प्रो. संदीप कुमार ने किया। रक्तदान के विविध पक्षों पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेन्द्र ने प्रकाश डाला और वर्ष 2021 -2022 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
विशिष्ट अतिथि रक्त केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रो. एस के सिंह ने रक्तदान के वैज्ञानिकों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में प्रो. राजकुमार, उज्ज्वल, सलोनी कुमारी, दायित्व शाह, कृष्ण कुमार, शैलजा कुमारी आदी के नाम प्रमुख है । रक्तदान शिविर में 20 से भी ज्यादा स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।
विशेष योग कार्यक्रम 15 जून को सुबह सात बजे
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 15 जून को विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन होगा। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में विशेष योग कार्यक्रम सुबह सात बजे से होगा। इसमें विश्वविद्यालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण, छात्र व कर्मचारी योगासन करेंगे। कार्यक्रम का समन्वय मालवीय भवन व योग साधना केन्द्र के मानित निदेशक प्रो. उपेन्द्र पाण्डेय कर रहे हैं।