वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजीकृत कारखानों में कार्यरत श्रमिको के बेटे बेटियों के लिए बड़ी पहल की है। खेलों के प्रति उनका रुझान बढ़ाने और प्रेरित करने के लिए चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू की है।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि इन श्रमिकों के बच्चों के लिए चार स्तरों पर यह योजना बनाई गई है। श्रमिक के बच्चे जिला स्तर पर किसी खेल में हिस्सा ले रहे हैं तो उन्हें 10 हजार, राज्य स्तर पर 25 हजार, राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले को एक लाख रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। जिला स्तर पर खेलने वाला खिलाड़ी अगर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलता है, तो उसे उसकी श्रेणी के मुताबिक उतनी राशि एकमुश्त दी जाएगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए पात्र खिलाड़ी अपर श्रम आयुक्त के नाटी इमली स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल