नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल को एक बड़ा झटका लगा है। दुनिया में फुटबॉल को नियंत्रित करने वाली संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल फेडरेशन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई भारतीय फुटबॉल में चल रही उठापटक के चलते की गई है।
फीफा की ओर से जारी मीडिया रिलीज में कहा गया है कि इसकी काउंसिल के ब्यूरो ने यह निर्णय सर्वसम्मति से किया है। भारतीय फुटबॉल फेडरेशन में थर्ड पार्टी की दखल के चलते यह कदम उठाया गया है। इससे फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन होता है। इस कार्रवाई के बाद अब भारत अंडर-17 महिला विश्वकप फुटबॉल की मेजबानी भी नहीं कर पाएगा।
फीफा के मुताबिक यह निलंबन तभी हटेगा, जब भारतीय फुटबॉल फेडरेशन प्रशासन दैनिक मामलों के निस्तारण का पूर्ण रूप से नियंत्रण हासिल कर ले और इसकी कार्यकारी समितियों के अधिकार हासिल करने के लिए प्रशासकों की समिति गठित करने का आदेश निरस्त कर दिया जाएगा।