इस्तांबुल। भारत की मुक्केबाज निकहत परवीन ने इतिहास रचते हुए विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में निकहत ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में ब्राजील की कैरोलीन डी अल्मेडिया को 5-0 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में पहुंचीं दो अन्य भारतीय मुक्केबाजों मनीषा और पहली बार हिस्सा ले रहीं परवीन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
करियर की दूसरी विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहीं परवीन गुरुवार को स्वर्ण पदक के लिए थाईलैंड की जितपोंग जुटामास के सामने होंगी। जुटामास ने दो बार की विश्व चैंपियन पदक विजेता कजाकिस्तान की जानिया शेकेरबेकोवा को सेमीफाइनल में 4-1 से शिकस्त दी।
निकहत ने सेमीफाइनल में शुरुआत काफी संभलकर की, लेकिन जल्दी ही उन्होंने लय हासिल कर ली और प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर पर आक्रामक पंच जड़ने शुरू कर दिए। तकनीकी रूप से ज्यादा दक्ष ब्राजीली बॉक्सर पूरे बाउट के दौरान निकहत के सामने संघर्ष करती दिखीं। पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निकहत ने एक बार बढ़त लेने के बाद फिर मुड़कर नहीं देखा और लगातार पंच जड़ते हुए ब्राजीली खिलाड़ी को निरुत्तर कर दिया।
फोटो- सौजन्य गूगल