दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय अखिल भारतीय स्तर पर 21वें पायदान पर
वाराणसी। बीएचयू ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत जारी इंडिया रैंकिंग्स 2022 में चिकित्सा, दंतचिकित्सा तथा विधि श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को नई दिल्ली में ये रैंकिंग जारी की।
एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार बीएचयू का चिकित्सा विज्ञान संस्थान चिकित्सा शिक्षा के लिए देश भर में 5वां सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। वर्ष 2021 में इस श्रेणी में बीएचयू को सातवें स्थान से ही संतोष करना पड़ा था। इस रैंकिंग में देश भर के 50 संस्थानों को सूचीबद्ध किया गया है। चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एसके सिंह ने बेहतर रैंकिंग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने साल दर साल उल्लेखनीय प्रगति की है एवं रैंकिंग में सुधार इसी प्रगति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि संस्थान में शिक्षा व शोध में और बेहतरी के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रो. सिंह ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद चिकित्सा विज्ञान संस्थान शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है।
दंत चिकित्सा श्रेणी में भी बीएचयू ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। चिकित्सा विज्ञान संस्थान स्थित दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय ने पिछले वर्ष की 25वीं रैंकिंग को सुधारते हुए इस वर्ष 21वां स्थान हासिल किया है। संकाय प्रमुख प्रो. विनय श्रीवास्तव ने रैंकिंग पर खुशी जताते हुए कहा कि शिक्षा व शोध के लिए विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों को बेहतर माहौल व सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकाय प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में ही रैंकिंग में चार स्थान ऊपर जाना संकाय के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
विधि श्रेणी में भी बीएचयू की रैंकिंग में सुधार हुआ है। विश्वविद्यालय ने इस श्रेणी में 21वां स्थान हासिल किया है, जबकि पिछले वर्ष बीएचयू 23वें स्थान पर था। विधि में देश भर के 30 संस्थानों की रैंकिंग की गई है।