वाराणसी। केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवक संकल्प लें कि देश को नशामुक्त बनाएंगे। उन्होंने इस दिशा में किए जा रहे स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना की।
राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही। बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि नशा की ओर उन्मुख होने के कई कारण हो सकते हैं और शिक्षण संस्थाओं को युवाओं के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करना चाहिए, जिससे वे बिना किसी तनाव के अपने जीवन में एक सही करियर को अपनाते हुए प्रसन्नता के साथ प्रगति के पथ पर बढ़ सकें। उन्होंने बीएचयू में चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम और अन्य सृजनात्मक कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बीएचयू के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र, विश्वविद्यालय के अंबेडकर चेयर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरएन खरवार, डॉ अशोक सोनकर, डॉ लालजी पाल, डॉ. सुनील मीणा, डॉ. अशोक कुमार शर्मा सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे ।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति हेतु युवा जागरूकता पदयात्रा का आयोजन डेयरी टेक्नोलॉजी विभाग से किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुतापा दास, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. सुनील मीणा के नेतृत्व में यह पदयात्रा डेहरी टेक्नोलॉजी विभाग से निकलकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के विभिन्न मार्गों से होते हुए कामधेनु सभागार पहुंची जहां प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति हेतु कार्य करने और स्वयं नशा से दूर रहने का संकल्प लिया। समारोह की अध्यक्षता डेयरी टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष एवं बीएचयू के स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद्र राय ने की।
इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अंकुश कुमार, प्रथम, विशाल कुमार सिंह, द्वितीय तथा सुरभि सुमन और उज्ज्वल झा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में राकेश पूर्णोदय को प्रथम, आरुष देव को द्वितीय और अंकित कुमार और प्रतिभा यादव को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
नशा मुक्ति जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता में रविराज पंकज प्रथम, कुश कुमार को द्वितीय और कशिश यादव को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
नशा मुक्ति अभियान में युवाओं की भूमिका विषयक हिंदी निबंध प्रतियोगिता में सौम्या को प्रथम, अंजलि साहू को द्वितीय और पूजा यादव को तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया, जबकि अंग्रेजी निबंध में रवि प्रसाद को प्रथम, संजना को द्वितीय और सुरभि सुमन को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
पोस्टर प्रतियोगिता में सुधा मौर्या और शिवानी दुबे को प्रथम, सलमा खातून और मुस्कान सिंह को द्वितीय तथा सूर्यभान पटेल और श्वेता विश्वकर्मा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।