वाराणसी। योग दुनिया को भारतीय जीवन पद्धति की एक अनुपम भेंट है, जो स्वस्थ जीवन के मार्ग को प्रशस्त करता है। योग आत्मज्ञान की प्राप्ति तथा सभी प्रकार की शारीरिक परेशानियों को दूर करने का एक विज्ञान आधारित क्रिया है। योग मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता को परिमार्जित कर आत्मज्ञान के माध्यम से आत्म साक्षात्कार कराता है।
ये बातें बीएचयू के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित द्वितीय साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को कहीं। उन्होंने कहा कि योग पूर्णतः वैज्ञानिक शोध और तथ्यों पर आधारित है । योग के द्वारा कई असाध्य रोगों का इलाज संभव है, जिसके लिए हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा योगसूत्र प्रतिपादित किए गए हैं ।
मुख्य अतिथि भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सहायक कार्यक्रम सलाहकार डॉ. कमल कुमार कर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से हमने दुनिया भर के देशों को योग के विविध पक्षों से परिचित कराया है और बड़ी संख्या में लोग योग शिविरों में भाग लेकर स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है कि भारत वर्ष के युवा योग के वैज्ञानिक पक्षों को समझें और उसे अपने जीवन में शामिल करें।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोति और राष्ट्रीय सेवा योजना की डॉ. अंशुमाली शर्मा ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। मुख्य प्रशिक्षक योगाचार्य अमित आर्य ने कहा योग के नियमित अभ्यास से कई असाध्य रोगों से मुक्ति संभव है। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लाल जी पाल ने और धन्यवाद ज्ञापन श्री रतिकेश पूर्णोदय ने किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने किया।