वाराणसी। बीएचयू के रेक्टर प्रो. वीके शुक्ल ने कहा है कि योग हमें सिर्फ स्वस्थ ही नहीं रखता, बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास भी करता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘स्वस्थ जीवन के लिए योग’ का शुभारंभ शनिवार को हुआ। प्रो. शुक्ल ने योग को भारतीय संस्कृति का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। मुख्य अतिथि अरुणोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विश्वनाथ शर्मा ने योग के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के कार्यक्रम सलाहकार डॉ. कमल कुमार कर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने भी विचार रखे ।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मध्य प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ. आरके विजय ने की। अतिथियों का स्वागत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राघवेंद्र मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने किया ।
उद्घाटन सत्र के उपरांत तकनीकी सत्र में प्रो. श्यामसुंदर पाल, डॉ. रंजीत सिंह, प्रो. संदीप ठाकरे, डॉ. राम भूषण तिवारी, डॉ. किरण गर्ग, प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. केशव कुमार, प्रतिमा यादव सहित अनेक शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इसकी अध्यक्षता पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के संगीत संकाय की अध्यक्ष प्रो. पंकज माला शर्मा ने की।