वाराणसी। बीएचयू की महिला बास्केटबॉल टीम का चयन 21 सितम्बर को शाम पांच बजे एम्फीथिएटर स्थित बास्केटबॉल कोर्ट पर होगा। यह टीम राज्य सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।
विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव के मुताबिक चयन परीक्षण में शामिल होने की इच्छुक बीएचयू की छात्राएं निर्धारित समय पर बोर्ड के असिस्टंट डायरेक्टर (बास्केटबॉल इंचार्ज) डॉ. धीरेंद्र तिवारी से संपर्क कर सकती हैं। छात्राओं को मौजूदा सत्र की फीस रसीद, नवीकृत परिचय पत्र के अलावा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन के पास सर्टिफिकेट की जिरॉक्स कॉपी देनी होगी। छात्राओं को मूल दस्तावेज भी देने होंगे, जो सत्यापन के बाद उन्हें लौटा दिए जाएंगे।