वाराणसी। उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाओं के लिए काफी अवसर हैं और वे इसमें बड़ी कामयाबी हासिल कर सकती हैं। सरकार भी इसमें काफी मदद करने के लिए तैयार है।
बीएचयू के अटल इंक्यूबेशन सेंटर में मंगलवार को महिला सशक्तीकरण एवं समाज में उनकी भूमिका पर आयोजित सेमिनार में प्रदेश सरकार में विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने यह बात कही। डॉ मिश्रा ने महिलाओं एवं प्रतिभागियों को महिलाओं के समाज में स्थान तथा समाज निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया | सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया जिनका लाभ उठाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला, सुकन्या समृद्धि योजना, धनलक्ष्मी योजना एवं लाड़ली योजना के माध्यम से सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए काफी प्रयास कर रही है।
सरला शर्मा ने महिला सशक्तीकरण पर अपनी एक कविता प्रस्तुत की जिस पर प्रतिभागियों ने काफी उत्साह दिखाया | समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा महामना पं. मालवीय जी के माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुई | उसके पश्चात् केंद्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पारितोष त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय दिया | समारोह के अंत में केंद्र के प्रभारी प्राचार्य प्रो. पीवी राजीव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया | मंच संचालन एवं रूपरेखा वंशिका शर्मा, पूजा त्रिपाठी, विशाल विश्वकर्मा एवं अनुराग ने किया |