वाराणसी। भारतीय स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम राइडर्स बाइक रैली का वाराणसी आगमन पर सोमवार को भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह तरना शिवपुर में आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रशिक्षक आरएन बिष्ट के नेतृत्व में युवाओं ने बाइक राइडर्स की अगवानी की।
फ्रीडम राइडर्स बाइक रैली के वरिष्ठ सदस्य दिलीप चौहान ने बताया कि रैली में भारतवर्ष के सभी राज्यों से चुने हुए 75 बाइक राइडर्स भाग ले रहे हैं। आज यात्रा के 18वें दिन वे अपनी यात्रा के क्रम में वाराणसी पहुंचे हैं।
वाराणसी में सोमवार को गंगा आरती में भाग लेने के बाद यह दल वाराणसी के विभिन्न आईकॉनिक स्थानों का भ्रमण करेगा, जिसमें सारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा के विविध घाट, काशी हिंदू विश्वविद्यालय आदि शामिल है ।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने बताया कि फ्रीडम राइडर्स बाइक रैली के सदस्य गण 28 सितंबर को भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि देने के उपरांत पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। दिल्ली से आरंभ यह यात्रा श्रीनगर, कारगिल के रास्ते विभिन्न मार्गों से होते हुए वाराणसी पहुंची है।