वाराणसी। भारतीय संविधान दिवस पर शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. लाल जी और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र के नेतृत्व में संविधान के उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया। उसके उपरांत भारत राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय, लिंग आदि से ऊपर उठकर जीवन पर्यंत कार्य करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर संवाद कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की प्रो. रश्मि चौधरी ने भारतीय संविधान और हमारा दायित्व विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने भारतीय संविधान के विशिष्टता को भी रेखांकित किया। “भारतीय संविधान के प्रति युवा चेतना” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शांभवी भूषण को प्रथम, ऋषिराज और अरनव को द्वितीय तथा अंजलि राय को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में अभय कुमार मौर्या को प्रथम, गौरव कुमार और सुशील को द्वितीय तथा अंकुर कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। “हम भारत के लोग” विषयक निबंध प्रतियोगिता में शिवम कुमार को प्रथम, अभय कुमार मौर्य को द्वितीय और सत्येंद्र कुमार वर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया वही “वी द पीपुल” विषयक अंग्रेजी निबन्ध प्रतियोगिता में नितिन मौर्या को प्रथम, उज्ज्वल तिवारी और चमन बाबू को द्वितीय और अंकुर कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संविधान दिवस के अवसर पर बीएचयू के विभिन्न विभागों संकाय और महाविद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।