वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से परिसर में प्रभातफेरी निकाली गयी। स्वयं सेवकों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए परिसर को राष्ट्रीय जयघोष के गूंजयमान कर दिया।
तत्पश्चात एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जो राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से निकलकर विश्वविद्यालय के विभिन्न मार्गो से होते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान सहित अनेक संकायों, विभागों और संस्थानों से गुजरी। स्वयंसेवकों ने लोगों में राष्ट्रीय जागरण का प्रसार किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रमों में शिरकत की।
इस अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरांत देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। लाला लाजपत राय विद्यालय में आयोजित क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, भारत सरकार के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वाराणसी कैंट के विधायक श्री सौरव श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया और स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।