वाराणसी। भारतीय संविधान दिवस और राष्ट्रीय दुग्ध दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से डेयरी विज्ञान और खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग, रेड रिबन क्लब और उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन कामधेनु सभागार में किया गया।
शिविर का उद्घाटन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के सहायक कार्यक्रम सलाहकार डॉ. कमल कुमार कर, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोति और उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. सुनीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन माध्यम से किया। मुख्य अतिथि बीएचयू के स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो. डीसी राय और विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के मुख्य आरक्षाधिकारी प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह थे। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डॉ. कमल कुमार कर ने कहा कि रक्तदान महादान है जिससे हम किसी को जीवन दान देते हैं ।
इस अवसर पर रक्तदान के वैज्ञानिक पक्षों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. एसके सिंह ने स्वयंसेवकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने की। उन्होंने नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन और उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी दी। आरंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार मीणा और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तरुण कुमार वर्मा ने किया।
शिविर में लगभग 71 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान अमूल के 11 अधिकारियों ने भी रक्तदान किया । शिविर में यमन से आए हुए खाद्य प्रौद्योगिकी के छात्र ने भी रक्तदान किया। शिविर में अधिकांशतः पहली बार रक्तदान करने वाले स्वयं सेवकों ने कहा कि रक्तदान करके उन्हें अच्छा लग रहा है अब वे नियमित रूप से रक्तदान कर मानवता की सेवा का संकल्प लेते हैं।