वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई से जुड़े स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को यातायात जागरूकता अभियान चलाया। लोगों से नियमों का पालन कराने के लिए हस्ताक्षर कराए और शपथ भी दिलाई गई। “सड़क सुरक्षा अभियान” के तहत एनएसएस कार्यालय से रैली भी निकाली गई। रैली को एनएसएस के कार्यक्रम समन्यवक डॉ.बाला लखेंद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में पैदल चलने वाले व वाहन चालको से यातायात के नियमों की पालन करने का आह्वान किया तथा उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुए टू व्हीलर चालकों को हेलमेट पहनने और फोर व्हीलर वाहन चालकों व सवारियों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण रहा *हस्ताक्षर अभियान* जिसमें लंका गेट से गुज़रते वाहन चालकों से एक सुरक्षित ड्राइविंग प्रतिज्ञा बैनर पर अधिक से अधिक हस्ताक्षर प्राप्त करने का जो लक्ष्य रखा गया था वह पूर्ण किया गया। प्रतिज्ञा लेते हुए हस्ताक्षर करने वालों का मुंह मीठा कराकर उनका अभिनंदन किया गया। मोटर चालकों को सड़क सुरक्षा मानदंडों का पालन करने, बिना लाइसेंस के ड्राइविंग न करने और बहुमूल्य मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए व सुरक्षित ड्राइविंग कल्चर को बढ़ावा देने के लिए अनुरोध किया गया।