वाराणसी। बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन को हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से डिस्टिंगुइश्ड अलुमनी अवार्ड प्रदान किया गया था। प्रो. जैन ने वहां 1980 में पोस्ट ग्रैजुएट और 1983 में पीएचडी की उपाधि हासिल की थी। उन्होंने भूकंप अभियांत्रिकी पर शोध किया था।

प्रो. जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस उपाधि के लिए आभार जताया है। उन्होंने लिखा कि “मैं कैल्टेक का आभारी हूं कि मुझे न सिर्फ डिस्टिंगुइश्ड अलमुनी अवार्ड के लिए चुना, बल्कि मुझे मूल्यों और सांस्कृतिक विचारों की शिक्षा भी दी। मुझे मिला यह सम्मान उन शिक्षकों, मित्रों और सहकर्मियों के लिए है, जिनके साथ मुझे वर्षों तक काम करने का सौभाग्य मिला।”