वाराणसी। बीएचयू परिसर स्थित मधुबन में नवरात्र के अवसर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने मंगलवार को नवमी के अवसर पर आराधना की। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार समेत काशीवासियों को नवरात्र और दशहरे की शुभकामना दी।
विश्वविद्यालय परिसर के मधुबन में पिछले कई वर्षों से दुर्गापूजा परंपरागत रूप से मनाई जाती रही है। पिछले दो साल कोविड की वजह से इसका विस्तार से आयोजन नहीं किया गया था। कुलपति ने मां की आरती उतारी और कुछ देर ढाकियों के साथ भी बिताए। उन्होंने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का यह त्योहार हमें समाज के हर वर्ग को साथ लेकर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कुलपति ने कहा कि भारत की कुछ ऐसी परंपरएं हैं, जिन्हें दुनिया भी मान्यता देती है। हम इन परंपराओं के जरिये विकास की दौड़ में काफी आगे निकल सकते हैं। इस मौके पर दुर्गापूजा आयोजन से जुड़े विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के अलावा अधिकारी भी मौजूद रहे।