वाराणसी। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनके पक्ष को विस्तार से सुना। कुलपति आवास पर हुई इस बैठक के दौरान छह दिव्यांग विद्यार्थी उपस्थित थे, जिनमें पीड़ित छात्रा भी शामिल रही।
कुलपति ने सभी विद्यार्धियों को आश्वस्त किया कि उनका हित व सुरक्षा विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों की ज़रूरतों व समस्याओं के प्रति विश्वविद्यालय अत्यंत गंभीर है तथा उनके निराकरण की दिशा में एक स्थायी समिति भी गठित की गई है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्र व छात्राओं की आवश्यकताओं की तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है और विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं। इस बैठक के दौरान दिव्यांगजनों के संदर्भ में गठित स्ठायी समिति के सदस्य, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा उपस्थित थे।