वाराणसी। बीएचयू के विज्ञान संस्थान के ब्रोचा छात्रावास का वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, विज्ञान संकाय की डीन प्रो. मधुलिका अग्रवाल, छात्रावास समन्वयक प्रो. रंजन कुमार सिंह उपस्थित थे।
छात्रावास के प्रशासनिक वार्डन प्रो. पंकज श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया और इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। प्रो श्रीवास्तव ने साझा किया कि छात्रावास में शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, वॉलीबॉल, रस्साकशी, भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताओं सहित 18 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रो. राम सागर, प्रशासनिक वार्डन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सब्यसाची, ऋतुराज, सक्षम और शशांक ने अपनी भावपूर्ण आवाज से दर्शकों को प्रभावित किया। गौरव, सर्वेश, क्षितिज, अभिषेक ने अपने नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन नीलांश, अभिषेक, अजय व हर्ष ने किया।