वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास में गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी एवं विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला ने वाग्देवी सभागार एवं महामनाश्रम अतिथि कक्ष का उद्घाटन किया।
प्रो. शुक्ल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास के संरक्षक एवं छात्रों ने हमेशा से अपने छात्रावास को एक आदर्श छात्रावास बनाने का प्रयास किया है। छात्रावास के पूर्व व वर्तमान छात्रों एवं अन्य लोगों के सहयोग से बनी इन सुविधाओं को उद्घाटित करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है इनसे बाकी लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। यह सभागार और यह छात्रावास इस बात का प्रमाण है कि अगर संरक्षक एवं छात्र चाहें तो क्या कुछ नहीं हो सकता।
छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास अन्य छात्रावासों के लिए एक मिसाल है। जब भी विश्वविद्यालय की सुविधाओं को देखने के लिए कोई टीम आती है तब हम उन्हें इस छात्रावास का भ्रमण जरूर करवाते हैं। हम इस दिशा में भी प्रयास कर रहे कि बाकी छात्रावासों के भी संरक्षक इस छात्रावास से प्रेरणा लेकर अपने छात्रावास की सुविधाओं वहाँ के परिवेश को सुदृढ़ करें।

छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक डॉ. धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि इस सभागार एवं अतिथि कक्ष का लाभ छात्रावास के विद्यार्थियों को मिलेगा। विद्यार्थियों के माता-पिता, परिजनों के लिए बने अतिथि कक्ष में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं, जहां वो ठहर सकते हैं।
उद्घाटन के तत्पशचात छात्रावास में विश्वविद्यालय के 108वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे अंतर-छात्रावास खेल, साहित्य एवं संस्कृति महोत्सव में चौथे दिन, गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला, पुरुष वॉलीबाल एवं महिला बैडमिंटन के फाइनल मैच आयोजित हुए। जिनमें
पुरुष वॉलीबाल फाइनल मैच में मुकाबला भगवानदास छात्रावास व ब्रोचा छात्रावास के बीच हुआ जिसमें ब्रोचा छात्रावास की जीत हुई। महिला वॉलीबाल फाइनल मैच में मुकाबला गोदावरी (त्रिवेणी) छात्रावास व स्वस्ति कुन्ज (एमएमवी) छात्रावास के बीच हुआ जिसमें में गोदावरी (त्रिवेणी) छात्रावास की जीत हुई।
महिला बैडमिंटन मैचों के क्रम में पहला मैच, महिला युगल गोदावरी (त्रिवेणी) छात्रावास व न्यू पीएचडी छात्रावास के बीच हुआ जिसमें गोदावरी (त्रिवेणी) छात्रावास की जीत हुई। दूसरा मैच महिला एकल का गोदावरी (त्रिवेणी) छात्रावास व न्यू पीएचडी छात्रावास के बीच हुआ न्यू पीएचडी छात्रावास की कीर्ति खन्ना विजेता बनी।इस अवसर पर विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ल ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह, प्रो. डीसी राय, प्रो. जेपी राय, प्रो. प्रतिमा, प्रो. स्वर्णलता, डॉ. सत्य प्रकाश, सुरेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धीरेन्द्र राय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को संपादित करने में छात्रावास के कर्मचारी गण अंकित सिंह, विजय पाठक, रामानंद साहू, प्रसिद्धि नारायण, ओमप्रकाश, हीरा पाल व छात्रावास के विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।