वाराणसी। बीएचयू के कृषि विज्ञान संस्थान के पुराछात्रों से गरीब छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और फीस प्रायोजित करने का आग्रह किया गया है। संस्थान में 1973 से 78 के बैच के छात्रों के शनिवार को हुए सम्मेलन में कई विषयों पर चर्चा हुई।
संस्थान के निदेशक प्रो. यशवंत सिंह ने सम्मलेन में आए सभी पुरातन छात्रों को सम्मानित किया एवं कृषि विज्ञान संस्थान के पूर्व छात्र प्रकोष्ठ (आभा) के कार्यों को विस्तार में रेखांकित किया I आभा द्वारा अतिथि गृह का निर्माण सन 2020 में शुरू हुआ और इसके निर्माण में सहयोग के लिए पुरातन छात्रों को धन्यवाद दिया I इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी पुरातन छात्रों ने सम्मान कियाI आभा के सचिव प्रो. सतीश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि गृह के निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पुरातन छात्रों के समक्ष प्रस्तुत की I पुरातन छात्रों ने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन छात्रावास एवं निर्माणाधीन आभा अतिथि गृह का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. रमेश चंद एवं संस्थान के प्राध्यापक प्रो. रमेश कुमार सिंह, प्रो. मनोज कुमार सिंह, प्रो. कल्याण ग़ढ़ेई मौजूद रहे I