मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी
वाराणसी। तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 2022 का पुरस्कार वितरण मंगलवार को मालवीय भवन में आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन रहे।
पुष्प प्रदर्शनी आयोजन के सचिव प्रो. आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी-2022 में गुलदावदी के गमलों एवं फूलों के संग्रह अन्तर्गत सभी वर्गों में गार्डेन इंचार्ज, सेक्टर नं0-3, विश्वविद्यालय अतिथिगृह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोलियस के एवं रंगीन पत्तियों में समूह में गार्डेन इंचार्ज, सेक्टर नं0-3. विश्वविद्यालय अतिथिगृह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

इसी प्रकार गुलदावदी के कटे फूलों में विभागाध्यक्ष, उद्यान विज्ञान विभाग, कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुलाब के कटे फूल में कार्यालय, छावनी परिषद, कैण्ट, वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए शील्ड पर अपना कब्जा जमाया। प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर गुलाब किंग ऑफ द शो गार्डेन इंचार्ज कार्यालय, छावनी परिषद, कैण्ट, वाराणसी ने प्राप्त किया।
प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर द्वितीय गुलाब क्वीन ऑफ द शो भी कार्यालय, छावनी परिषद, कैण्ट, वाराणसी ने प्राप्त किया। प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर तृतीय गुलाब प्रिंस ऑफ द गार्डेन इंचार्ज, केन्द्रीय पौधशाला, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रदर्शनी का सबसे सुन्दर चतुर्थ गुलाब प्रिंसेस ऑफ द शों गार्डेन इंचार्ज, स्तवन्तत्रा भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। आचार्य नरेन्द्र देव कप (शाकभाजी) हेतु गार्डेन इंचार्ज, कोचीन हाउस ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए अपना कब्जा जमाया।
सम्पूर्ण प्रर्दशनी का विजेता गार्डेन इंचार्ज, विश्वविद्यालय अतिथिगृह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रहा जिसने 18 प्रथम, 09 द्वितीय, 12 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर अंकों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शील्ड पर अपना कब्जा जमाया। गार्डेन इंचार्ज, केन्द्रीय पौधशाला, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने 13 प्रथम, 10 द्वितीय तथा 10 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कप पर अपना कब्जा जमाया।