वाराणसी। बीएचयू के संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को मार्ग शीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि तदनुसार 12 नवम्बर को प्रातः 10 बजे मालवीय भवन में महामना के विग्रह पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि, अर्पित कर शांति पाठ, एवं गीता पाठ के पश्चात् दो मिनट का मौन रखा गया।
गीतापाठ मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो. उपेन्द्र पाण्डेय ने तथा शान्ति पाठ वेद विभाग के शोध छात्रों ने किया। उक्त कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, रेक्टर प्रो. विजय कुमार शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा, वित्ताधिकारी अभय कुमार ठाकुर, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. यशवन्त सिंह, विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी, संकाय प्रमुख प्रो. मधुलिका अग्रवाल सहित शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
विश्वनाथ मंदिर में छात्रों ने जलाए दीप

छात्रों ने महामना के प्राण भूत विश्वनाथ मंदिर में उनकी पुण्यतिथि को सनातन धर्म के अनुसार भव्य तरीके से मनाया सर्वप्रथम छात्रों ने महामना का विधिवत पूजन एवं माल्यार्पण किया तथा उसके बाद पूरे मंदिर परिसर को दीपों से सजाकर गीता का पाठ किया। विदित हो कि स्वयं महामना भी नित्य गीता का पाठ करते थे और प्रत्येक रविवार को मालवीय भवन में स्वयं गीता का प्रवचन भी करते थे। श्रीमद्भगवद्गीता हमेशा अपने पास रखते थे और इस उसके सिद्धांतों के अनुसरण में ही विश्वास रखते थे। अतः छत्रो की यह पहल निश्चित ही विश्वविद्यालय परिसर में सकारात्मक वातावरण के निर्माण में सहायक होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह, मंदिर के मानत निदेशक प्रो. विनय कुमार पाण्डेय, सामाजिक विज्ञान संकाय के पूर्व संकाय प्रमुख प्रो. अरविंद जोशी सहित प्रसून चतुर्वेदी, नेहा दूबे, संध्या, वृहस्पति पाण्डेय सिंह, आर्या, अनुराग, नीरज, कोमल, विवेक, अमित, अभिलाषा आदि 100 से अधिक संख्या में छात्र उपस्थित रहे।