वाराणसी। बीएचयू में कर्मचारी और छात्र स्वास्थ्य सेवा संकुल के प्रभावी संचालन के लिए कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने दो समितियों का गठन किया है। ये समितियां दोनों संकुलों में अन्य कार्यों के अलावा प्रशासनिक और वित्तीय मसले भी देखेगी।
कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा संकुल के लिए गठित समिति के प्रमुख सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक होंगे। ट्रामा सेन्टर के आचार्य प्रभारी, कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा संकुल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वित्ताधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित व्यक्ति समिति के सदस्य तथा सहायक कुलसचिव, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, समिति के सदस्य सचिव होंगे।
छात्र स्वास्थ्य सेवा संकुल के लिए गठित समिति के प्रमुख सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक होंगे। ट्रामा सेन्टर के आचार्य प्रभारी, छात्र अधिष्ठाता, छात्र स्वास्थ्य सेवा संकुल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वित्ताधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित व्यक्ति, छात्र अधिष्ठाता द्वारा नामित दो छात्र (एक छात्र तथा एक छात्रा), समिति के सदस्य तथा सहायक कुलसचिव (वित्त), चिकित्सा विज्ञान संस्थान, समिति के सदस्य सचिव होंगे।
इन समितियो की सिफारिशों को चिकित्सालय प्रबन्धन समिति के समक्ष विचार के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। ये सिफारिशें अन्य चिकित्सा केन्द्रों पर लागू हो सकेंगी।