वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर झंडा अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई के विशेष शिविर 75 स्वयंसेवक, 75 गांव, 75 विद्यालय और 75000 प्रशिक्षणार्थी कार्यक्रम के दौरान रविवार को स्वयंसेवक डाफी, अखरी, निबिया, हरिदत्तपुर, मोहनसराय, वीरभद्रपुर, राजा तालाब, महगांव होते हुए जयापुर गांव पहुंचे। यात्रा मार्ग के इन क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों और गैर सरकारी संगठनों के लगभग आठ हजार स्कूली बच्चों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का प्रशिक्षण दिया।
साइकिल यात्रियों ने विद्यालय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर में गांव वासियों के बीच घर-घर तिरंगा कार्यक्रम की चर्चा की। साइकिल यात्रियों ने गांव में पदयात्रा कर पूरे गांव का भ्रमण किया। इस क्रम में साइकिल यात्री जयापुर के अटल नगर पहुंचे और वहां के निवासियों और बच्चों से आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में चर्चा की और बच्चों के साथ अनेक देशभक्ति गीतों का गायन किया इस कार्यक्रम में अटल नगर की अनेक महिलाओं ने सहभागिता प्रदान की। अटल घर की महिलाओं और बच्चों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की।
विभिन्न मार्गों के विद्यालयों में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान साइकिल यात्रियों का स्वागत दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित राष्ट्रगान प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश सेलात ने किया। समारोह की अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने की। इस यात्रा के दौरान स्वयंसेवक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम और हर घर झंडा अभियान के बारे में भी छात्रों के बीच जानकारी दें रहे हैं। छात्र स्वयंसेवकों का नेतृत्व कार्यक्रम के संयोजक डॉ बाला लखेंद्र और सह संयोजिका डॉ कनुप्रिया सिंह कर रहे हैं ।