वाराणसी। बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय की ओर से शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत समन्वित ग्रामीण केंद्र पर तिरंगा वितरित करने के बाद रैली निकाली गयी।
संकाय प्रमुख प्रो. अरविंद जोशी तथा डॉ. आलोक पांडेय ने ग्रामीणों में राष्ट्रध्वज का वितरण किया। केंद्र के परियोजना अधिकारी डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह और स्टूडेंट काउंसिलर नित्यानंद तिवारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा केंद्र और विश्वविद्यालय परिसर में निकाली गई। इसमें प्रो. एपी सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, प्रो. ओपी भारती, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. विमल लहरी, आरती विश्वकर्मा, डॉ. सुमन सिंह, अनिल कुमार भूषण, राम लखन, रामजी, सतीश वर्मा, सुरेश, प्रियांशु मिश्र, आलोक पांडेय, सना दिलशाद, शशिकिरण वर्मा, गीता यादव, नेहा कुमारी बिंद, प्रिया पटेल, संध्या तिवारी, जया पटेल, वंदना मौर्या, वर्षा पटेल, ज्योत्सना द्विवेदी ने लोगों में ध्वज वितरण किया।