वाराणसी। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की ओर से युवा लेखकों के लिए ‘शिक्षा में मातृभाषा का महत्व’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता (2022) में बीएचयू के हिन्दी के शोध-छात्र स्नेह द्विवेदी को प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा हुई है।

स्नेह द्विवेदी इस समय ‘दुष्यंत कुमार का काव्य: अंतर्वस्तु और रूप ‘ विषय पर पीएचडी कर रहे हैं और बीएचयू के प्रो. वशिष्ठ अनूप के पुत्र हैं। वह कविताएं भी लिखते हैं। इस उपलब्धि पर उन्हें साहित्यकारों, शिक्षकों ,और शोधार्थियों ने बधाई दी है तथा इसे गौरव का क्षण बताया है। पुरस्कार चार नवंबर को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के सभागार में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।