वाराणसी। बीएचयू के कला संकाय के अंतर्गत पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में वनांचल न्यूज के संपादक शिवदास एव वरिष्ठ महिला पत्रकार ने छात्रों को समाचार लेखन के विविध गुण सिखाए तथा बीएचयूए हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार ज्योति ने आख्यान के माध्यम से लेख व आलेख लेखन की बारीकियां बताई।
कार्यक्रम का उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रो. शिशिर बसु ने किया तथा आयोजन डॉ. शोभना नेरलीकर ने किया। इस मौके पर विभाग के प्रो. अनुराग दवे, डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा, डॉ. नेहा उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष तथा डॉ. नेरलीकर ने निरंतर ऐसे और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम कराने का आश्वासन दिया।