वाराणसी। बीएचयू के तीन स्टूडेंट ग्लोबल मैनेजमेंट में हिस्सा लेने के लिए जुलाई में जापान जाएंगे। इनमें दो छात्राएं हैं। इन्हें वहां वैश्विक मार्केट के विशेषज्ञों से मुखातिब होने का भी मौका मिलेगा।
जिन छात्रों को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है, उनमें प्रबंध शास्त्र संस्थान में एमबीए प्रथम वर्ष की ऐश्वर्य राजपूत, एमबीए प्रथम वर्ष के श्रेयस जायसवाल और सामाजिक विज्ञान संकाय में मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा जयश्री भट्ट हैं। जापान में पांच दिन का ग्लोबल मैनेजमेंट प्रोग्राम आयोजित है, जहां इन स्टूडेंट को इंटरनेशनल बिजनेस और इंडस्ट्री के बारे में जानकारी लेने का मौका मिलेगा।
यह कार्रक्रम बीएचयू और जापान की फास्ट रिटेलिंग कंपनी लि. के बीच हुए एक समझौते का हिस्सा है। बीएचयू के स्टूडेंट की जापान यात्रा का पूरा प्रबंध जापानी कम्पनी कर रही है।
इन स्टूडेंट के चयन पर इंटरनेशनल कोलाबोरेशन के कोऑर्डिनेटर प्रो. एनवी चलपति राव ने कहा कि बीएचयू और जापानी कंपनी के बीच हुए तीन साल के समझौते से यहां के छात्रों के लिए सीखने के नए अवसर सामने आ रहे हैं।