वाराणसी। बीएचयू के भौमिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. बीपी सिंह, प्रो. दिव्यप्रकाश और प्रो. आरके श्रीवास्तव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

बीएचयू से जारी सूचना के मुताबिक इन तीनों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड में पृथ्वी एवं वायुमंडलीय विज्ञान पर कार्यक्रम सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। यह समिति देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध परियोजनाओं का आवंटन और मूल्यांकन करती है।