वाराणसी। बीएचयू के खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दो स्वर्ण समेत तीन पदक हासिल किए हैं। विश्वविद्यालय परिवार ने इन खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बीएचयू स्पोर्ट्स बोर्ड के महासचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि बीए द्वितीय वर्ष के ध्रुव कुमार पांडेय, एमपीएड प्रथम वर्ष के प्रमोद कुमार कुशवाहा और विधि प्रथम वर्ष के गौरांग तिवारी ने सोमवार को काता टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया। इनके अलावा बीए प्रथम वर्ष के छात्र शुभम यादव ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में गत शनिवार को स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उनके अलावा महिला स्टीपल चेज में रेबी पाल ने रजत पदक हासिल किया। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में डॉ. हरिराम यादव, डॉ. खुर्शीद अहमद, डॉ. राजीव कुमार सिंह, प्रमोद यादव का भी योगदान रहा है।
क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. डीसी राय ने खिलाड़ियों और अधिकारियों को बधाई देते हुआ कहा कि विश्वविद्यालय में खेल के लिए कई सुविधाएं दी जा रही हैं।