वाराणसी। जिस भारत भूमि पर योग को मानव कल्याण के लिए ऋषि-मुनियों ने उद्घाटित किया वहां के युवाओं को योग से जोड़ने की आवश्यकता है। यह बात बीएचयू स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष और डेयरी टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डीसी राय ने राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित साप्ताहिक योग शिविर के चौथे दिन सोमवार को कही।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि नियमित योग के अभ्यास से हम कई गंभीर बीमारियों से भी निजात पा सकते हैं और अपने दिनचर्या में योग को अपनाते हुए कई बीमारियों से अपने को बचा सकते हैं। उन्होंने दुनिया भर के देशों में योग के प्रति बढ़ते हुए जागरूकता की चर्चा करते हुए कहा कि अब दुनिया भर के लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं।
मुख्य प्रशिक्षक योगाचार्य अमित आर्य ने योग के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान और योग के द्वारा विभिन्न रोगों के इलाज में हो रहे प्रयोगों की विस्तृत चर्चा की । उन्होंने योग में शामिल विभिन्न आसनों और प्राणायाम के महत्व को उद्घाटित किया। आरंभ में अतिथियों का स्वागत प्रतिमा यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने किया। योग प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में शिक्षक और स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं।