वाराणसी। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर शुक्रवार को बीएचयू के दृश्य कला संकाय में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। महामना कला विथिका में विभाग के विद्यार्थियों के खींचे छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया। यह एक प्रतियोगिता भी थी, जिसका विषय ‘आजादी की उमंग‘ था।
विद्यार्थियों ने अपने कैमरा एवं मोबाइल फ़ोन के माध्यम से विषय को प्रस्तुत किया। छायाचित्रों में आजादी के उत्सव को विभिन्न स्वरूपों में दर्शाया गया है, धरती से लेकर आकाश तक, गांव से लेकर शहर तक, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, अमीर से लेकर गरीब तक सभी भारत के आजादी का अमृत महोत्सव को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते देखे जा सकते है। प्रदर्शनी में संकाय के 55 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता की गई एवं उनके 87 छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि छात्र अधिष्ठाता प्रो.अनुपम कुमार नेमा ने किया। इस अवसर पर प्रो.दिप्ती प्रकाश मोहन्ती, संकाय प्रमुख, दृश्य कला संकाय, प्रो. हीरालाल प्रजापति, पूर्व संकाय प्रमुख, डॉ. शान्ति स्वरुप सिन्हा, डॉ.मनीष अरोड़ा, के. सुरेश कुमार, ललित मोहन सोनी, डॉ. सुरेश चन्द्र जांगिड, डॉ. महेश सिंह, एवं संकाय के छात्र-छात्राएं एवं कलाप्रेमी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने दिया। प्रदर्शनी 19 से 22 अगस्त तक प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः11:00 से सांय 05:00 बजे तक खुली रहेगी।