वाराणसी। भारतीय स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित स्वतंत्रता दिवस महोत्सव आईकॉनिक सप्ताह का बुधवार को बीएचयू के विज्ञान संस्थान सभागार में समापन हुआ ।
समारोह के मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रो. विजय कुमार शुक्ल थे। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम आने वाले 25 वर्षों के लिए अपना रोड मैप तैयार कर चुके हैं और हमें इन 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा आदि के क्षेत्रों में समुचित विकास करते हुए दुनिया के विकसित देशों में शामिल होना है।
अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने किया और 11 से 17 अगस्त तक आयोजित स्वतंत्रता दिवस महोत्सव आईकॉनिक सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में परिधि शर्मा को प्रथम, सुधांशु रघुवंशी को द्वितीय हर्षित श्रीवास्तव और देवांश जैन को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में सुधांशु रघुवंशी को प्रथम, साक्षी आलोक को द्वितीय तथा अंजली मिश्रा और परिधि शर्मा को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया।
प्रश्नोत्तरी में अनंत तिवारी को प्रथम, ऋषभ राजभर को द्वितीय और सुरभि सुमन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में उमेश अमर को प्रथम, विनीत पाठक को द्वितीय तथा श्याम सुंदर पटेल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में हर्ष कुमार सिंह को प्रथम, सुधा मौर्या को द्वितीय तथा प्रतिमा यादव तथा श्वेता विश्वकर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कविता पाठ प्रतियोगिता में सुहानी मिश्रा को प्रथम, परिधि शर्मा को द्वितीय तथा श्री प्रखर पांडे को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में हर्ष कुमार सिंह को प्रथम, देवव्रत श्रीवास्तव को द्वितीय तथा श्रीहर्ष दवे को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. एके नेमा ने की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है होता है और इस वर्ष तो बहुत विशेष रहा, क्योंकि हम सबने मिलकर आजादी के 76 वर्ष गांठ को हर्ष उल्लास के बीच मनाया। उन्होंने कहा कि यह देश आप युवाओं का है और आपको ही इसे नेतृत्व प्रदान करना है। इसलिए आप सब सजग और सतर्क भाव से राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिमा यादव, सुहानी मिश्रा, वागीशा दीक्षित ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति की। इस अवसर पर अनेक गीतों की प्रस्तुति की गई।