वाराणसी। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अंतिम दिन शनिवार को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीएचयू के दृश्य कला संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष अरोड़ा, उनके शोधार्थी राहुल कुमार साव एवं उनकी टीम के प्रयास की सराहना की।

शिक्षा मंत्री ने डॉ. अरोड़ा से शिक्षा समागम की मीडिया प्लानिंग, ब्रांडिंग, समागम के लोगो एवं उसके कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से जाना। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय शिक्षण समागम के लोगो का लाल वृत पूर्वोन्मुख काशी शहर में आयोजित इस समागम में ऊर्जावान सूर्य एवं इसमें तीन उभरती धारियां शिक्षा के परम लक्ष्य ज्ञान के भूत, वर्तमान एवं भविष्य को कलात्मक रूप से प्रदर्शित करती हैं। इसका लाल रंग सकारात्मक ऊर्जा एवं शक्ति को परिलक्षित करता है।
इस अवसर पर राहुल कुमार साव ने शिक्षा मंत्री को काशी पर आधारित अपनी बनाई हुई एक पेंटिंग भेंट की। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए डॉ. मनीष अरोड़ा एवं उनके टीम के प्रयास को सराहा।