वाराणसी। हर युवा में नेतृत्व करने की क्षमता छिपी होती है। जरूरत है इसको पहचानने की और दुनिया के सामने लाने की।
बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय के प्रो. हरिहरनाथ त्रिपाठी मेमोरियल सभागार में मंगलवार को यह बात वक्ताओं ने कही। टास्क फोर्स फॉर लीडरशिप ऐंड स्किल डेवलपमेंट की ओर से आयोजित फाइंड ए लीडर इन यू (फ्लाई) कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि लोगों के बीच अपनी बात रखने की कला युवाओं को जरूर सीखनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संकाय प्रमुख प्रो. अरविंद जोशी ने युवाओं को नेतृत्व करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. बंदा परांजपे थीं। टास्क फोर्स फॉर लीडरशिप ऐंड स्किल डेवलपमेंट के चेयरमैन प्रो. राकेश रमण ने स्वागत किया। प्रो. संदीप कुमार ने इस कार्यक्रम की थीम और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। डॉ. राहुल चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों में अंग्रेज़ी भाषा को और सशक्त करने की गतिविधि के बारे में जानकारी दी। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रथम सत्र में प्रो. हवोवी त्रिवेदी तथा सुश्री उमा ओझा ने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ. गगनप्रीत सिंह, ड़. राजीव दुबे मौजूद रहे