वाराणसी। बीएचयू में सूचना प्रौद्योगिकी (मैकेनिकल) के 1994-1998 बैच के पुराछात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय का दौरा किया तथा कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात की।
दुनिया भर से इस बैच के 35 से अधिक पुराछात्रों ने संस्थान के उत्थान के संदर्भ में आयोजित संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा संकाय सदस्यों से भी मुलाकात की। इस दौरान संस्थान के विकास हेतु पुराछात्र संगठन की प्रतिभागिता पर भी विचार विमर्श किया गया।