वाराणसी। बीएचयू में विश्विद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से तैराकी समेत विभिन्न खेलों के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. अरुण कुमार सिंह ने परिसर के तरणताल पर इसकी शुरुआतकी।
परिसर में हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, क्रिकेट और भारोत्तोलन का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। उद्घाटन के बाद रजिस्ट्रार ने खिलाड़ियों को तैराकी के फायदे और अनुशासन का महत्व बताया। तैराकी ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप के उद्घाटन के अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. डीसी राय और महासचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम मैं प्रो. संजय सिंह डॉ. खुर्शीद अहमद, धीरेंद्र तिवारी के अलावा विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सारे अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. कविता वर्मा सहायक निदेशक तैराकी ने किया और उन्होंने तैराकी समर कोचिंग कैंप के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और वेटलिफ्टिंग का भी प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो गया जिनका रजिस्ट्रेशन 23 मई 2022 को किया गया था।